इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और
पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों को एक-दूसरे पर
हमला बंद करना चाहिए, क्योंकि इससे समाधान नहीं निकलेगा.
अमेरिकी
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही.
ब्रूस ने
पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, “अमेरिका का
यही संदेश है कि हिंसा, सैन्य कार्रवाई और जंग बंद होनी चाहिए. मध्य-पूर्व
में यह साबित हो गया है कि जंग से कोई समाधान नहीं निकलेगा.”
उन्होंने
कहा, “जंग, सेना और हिंसा कोई समाधान नहीं है. पीढ़ी
दर पीढ़ी हुई हिंसा और समस्याओं को रोकने के लिए नए विचार और कूटनीति ही समाधान
हैं.”
अमेरिकी हस्तक्षेप पर क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान
के बीच मध्यस्थता के सवाल पर टैमी ब्रूस ने कहा, “किसी भी मामले में जब संबंधित देशों के नेताओं की कूटनीतिक या किसी भी स्तर
पर बातचीत हो रही है, तो हम उसकी जानकारी साझा नहीं करेंगे. यह हमारी नीति है.”
उन्होंने
कहा, “हमें लगता है कि जब नेताओं के बीच निजी स्तर पर बात हो रही हो तो मीडिया के बीच विवरण नहीं रखना
ज़रूरी है.”
हालांकि,
टैमी ब्रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को लेकर ना तो
पुष्टि की और ना ही इनकार किया.
अमेरिकी विदेश
मंत्रालय की प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से फ़ोन
पर बात की.
इस दौरान
रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से तनाव कम करने और हिंसा रोकने की बात कही. साथ
ही उन्होंने सीधी बातचीत पर ज़ोर दिया.