ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गद संगीतकार एआर रहमान इन दिनों विवादों में हैं। दरअसल, बीते दिनों रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कम काम करने की कुछ वजह बताईं। उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने जैसी बातें भी कहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वे सांप्रदायिक भावना को फिल्मी और संगीत की दुनिया पर हावी होता हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका असर उन्हें अपने काम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। उनकी इस टिप्पणी पर काफी विवाद हो रहा है। तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच आज रविवार को एआर रहमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
एआर रहमान ने क्या कहा?
एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एशियन को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री पर यह टिप्पणी की थी। उन्होंने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को भी बांटने वाली फिल्म बताया था। अब जब टिप्पणी पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वे कहते दिख रहे हैं कि किसी को ठेस पहुंचाना उनका इरादा नहीं था। उनकी बात को शायद गलत समझ लिया गया। उन्हें भारतीय होने पर गर्व है, जहां हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी है।
A post shared by AR Rahman: Official Updates (@arrofficialupdates)