• Fri. Jan 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत अब तालिबान की तरफ क्यों बढ़ा रहा है दोस्ती का हाथ?

Byadmin

Jan 17, 2025


भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताकी

इमेज स्रोत, Mea india

इमेज कैप्शन, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आठ जनवरी को दुबई में तालिबान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से मुलाक़ात की थी

भारत और अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच हाल की बातचीत यह दिखाती है कि भारत अब इस क्षेत्र के बदलते राजनीतिक हालात को नए नज़रिये से देख रहा है.

ऐसा अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के तीन साल बाद हो रहा है. भारत के लिहाज से इस घटना को रणनीतिक और कूटनीतिक झटका माना गया था.

लकीर

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लकीर

अफ़ग़ानिस्तान में लोकतांत्रिक शासन के दो दशक के दौरान भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के सैन्य प्रशिक्षण, स्कॉलरशिप्स और नए संसद भवन के निर्माण जैसी मुख्य परियोजनाओं पर निवेश किया था, लेकिन तालिबान की सरकार के आने के बाद से ये चीजें तेजी से कहीं पीछे छूट गईं.



By admin