इमेज स्रोत, Reuters
फ़लस्तीनी हथियारबंद समूह हमास ने कहा है कि क़तर की राजधानी दोहा में हुए इसराइली हवाई हमले में उसके पांच सदस्य मारे गए हैं.
लेकिन संगठन ने यह दावा भी किया कि सीज़फ़ायर के लिए बातचीत कर रही टीम की हत्या की कोशिश “नाकाम” रही है.
हमास का कहना है कि जब दोहा में एक रिहाइशी इमारत में ज़बरदस्त धमाके हुए, उस वक्त बातचीत करने वाली टीम ग़ज़ा पट्टी में जंग रोकने के लिए अमेरिका के ताज़ा प्रस्ताव पर चर्चा कर रही थी.
हमास ने बिना कोई सबूत पेश किए एक बयान में कहा, “बातचीत करने वाले प्रतिनिधिमंडल के हमारे भाइयों की हत्या की दुश्मन ने नाकाम कोशिश की है, हम इसकी पुष्टि करते हैं.”
हमास ने इस हमले में मारे गए उसके पांच सदस्यों के नाम बताए हैं, जिनमें ख़लील अल-हया के बेटे हुमाम और हया के दफ़्तर के डायरेक्टर जिहाद लबाद शामिल हैं.
हमास ने यह भी कहा कि वह इस हमले के लिए अमेरिकी प्रशासन को “संयुक्त रूप से ज़िम्मेदार” मानता है, क्योंकि उसने इसराइली फ़ौज को समर्थन दिया है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला “पूरी तरह जायज़” था, क्योंकि इसके निशाने पर हमास के वे वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने 7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमला करवाया था.
क़तर ने इसराइली हमले की निंदा की और उसे “कायराना” और “अंतरराष्ट्रीय क़ानून का खुला उल्लंघन” बताया.