इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण कोरिया पहुंचने से कुछ ही घंटों पहले उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया है.
ट्रंप दक्षिण कोरिया के रास्ते में हैं. वो वहां एशिया पैसिफिक़ इकोनॉमिक को-ऑपरेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे.
उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया है.
बीबीसी के दक्षिण कोरिया संवाददाता जेक क्वोन के मुताबिक़, यह परीक्षण उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को वैध ठहराने की एक छोटी प्रतीकात्मक कोशिश मानी जा रही है.
सरकारी मीडिया के मुताबिक़ मिसाइलों को सीधा ऊपर की ओर दागा गया और वे लगभग 7,800 सेकंड तक हवा में रहीं.
फ़िलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि ट्रंप अपने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाक़ात करेंगे.
आज ट्रंप की मुलाक़ात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से होगी. दक्षिण कोरिया पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का दबाव है.