• Fri. Oct 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन, क्या वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?

Byadmin

Oct 18, 2024


जो बाइडन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जो बाइडन

हमास के नेता याह्या सिनवार के इसराइली कार्रवाई में
मारे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

जो बाइडन ने कहा है, “इसराइली अधिकारियों ने मेरी राष्ट्रीय
सुरक्षा टीम को जानकारी दी है कि ग़ज़ा में उनके एक अभियान के तहत हमास नेता
याह्या सिनवार की मौत हुई है. डीएनए परीक्षणों में भी हमास नेता के मारे जाने की
पुष्टि हो चुकी है. यह इसराइल, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिनवार की निंदा करते हुए कहा,”हमास नेता के रूप में याह्या सिनवार हज़ारों इसराइलियों, फ़लस्तीनियों,अमेरिकियों और 30 से भी ज़्यादा देशों के नागरिकों की मौत का ज़िम्मेदार थे.”

बाइडन ने यह भी कहा कि याह्या सिनवार ही सात अक्टूबर को इसराइल पर किए गए हमास के हमले का मास्टरमाइंड थे.

गुरुवार की रात इसराइल ने जानकारी दी थी कि उनके एक
हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है.

इसराइली विदेश मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा कि
गुरुवार को ग़ज़ा में इसराइली सैनिकों के एक अभियान में हमास के नेता की मौत हुई है.

उन्होंने सिनवार को बीते साल 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड क़रार दिया.

जुलाई में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद याह्या
सिनवार हमास के नेता बने थे. इस्माइल हनिया की मौत तेहरान में हुए एक इसराइली कार्रवाई के दौरान हुई थी.

याह्या सिनवार ग़ज़ा में हमास की सियासी शाखा के
नेता थे और वो इसराइल के मोस्ट वॉन्टेड लोगों में से एक थे.

By admin