• Tue. May 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?

Byadmin

May 12, 2025


भारत पाकिस्तान संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जानकार मानते हैं कि अमेरिका की अधिक दिलचस्पी दक्षिण एशिया की बजाय हिंद-प्रशांत क्षेत्र की भू-राजनीति में है.

  • Author, आनंद मणि त्रिपाठी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते संघर्ष के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम अचानक प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि दोनों पक्षों में सभी तरह के हमले रोकने को लेकर सहमति बन गई है.

विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई और फ़ायरिंग रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

शनिवार शाम विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल ने भारत के अपने समकक्ष को आज दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर फ़ोन किया था. उनके बीच सहमति बनी है कि दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे से ज़मीन, समंदर और हवा से फ़ायरिंग बंद कर देंगे.”

उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दोनों देशों के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल सोमवार 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे.”

By admin