• Sun. May 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, अमेरिका ने क्या कहा?

Byadmin

May 10, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में आज फ़ायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आतंकवाद के सभी रूप के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा.”

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने’ की जानकारी दी गई थी. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी एक बयान जारी कर दावा किया कि अमेरिका ने दोनों देशों के अधिकारियों से बात की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रिया कहा है.

By admin