• Thu. Oct 17th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत कनाडा तनाव: ट्रूडो ने कहा- निज्जर मामले में भारत ने की ‘भयंकर ग़लती’

Byadmin

Oct 17, 2024


जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ट्रूडो ने कहा है कि शुरू में उन्होंने निज्जर की हत्या को गैंग से जुड़ी घटना समझा था.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के भीतर विदेशी हस्तक्षेप पर हुई पब्लिक इंक्वायरी में कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में शुरुआती अनुमान गैंगवार का था लेकिन दक्षिण एशियाई सांसदों और समुदाय के लोगों ने कहा कि इसके पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है.

हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने ख़ालिस्तान की हिमायत करने वाला आतंकवादी करार दिया था. पिछले साल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे की एक पार्किंग में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पीएम ट्रूडो ने इंक्वायरी में कहा,”इस हत्या का उस वक्त कोई स्पष्ट, तात्कालिक, अंतरराष्ट्रीय लिंक नहीं था. और हत्या के बाद के दिनों में हमें इसी तरह की जानकारी दी गई थी.”

ट्रूडो के ताज़ा बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा ने अब तक भारत और भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है.

By admin