• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत का एक शहर, कचरा लाइए और भरपेट टेस्टी खाना खाइए

Byadmin

Aug 22, 2025


अंबिकापुर गार्बेज कैफ़े

इमेज स्रोत, Ritesh Saini/ Ambikapur Municipal Corporation

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में नगर निगम की ओर से संचालित गार्बेज कैफ़े में रद्दी प्लास्टिक के एवज में मिलता है भोजन और नाश्ता

पूरे भारत में गार्बेज कैफ़े का चलन तेजी से बढ़ रहा है. बीबीसी ने अंबिकापुर शहर का दौरा ये पता लगाने के लिए किया कि इन कैफ़े का प्लास्टिक और लोगों पर कितना असर पड़ रहा है.

साल 2025 की शुरुआती सर्दियों के एक धुंधले दिन मैं भारत के पहले गार्बेज कैफ़े पहुंची. गर्म समोसे की खुशबू ने तुरंत ही इस जगह से एक अपनापन पैदा कर दिया. अंदर लोग लकड़ी की बेंचों पर बैठे थे.

स्टील की प्लेटों में भाप उठता खाना था. कोई बातें कर रहा था, तो कोई चुपचाप खाने में मशगूल था.

छत्तीसगढ़ राज्य के इस शहर अंबिकापुर के इस कैफ़े में हर रोज़ लोग अपनी भूख मिटाने पहुंचते हैं.

By admin