• Tue. Jan 27th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

भारत का दावा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लड़ाई रोकने की गुहार लगाई’

Byadmin

Jan 27, 2026


भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश

इमेज स्रोत, @IndiaUNNewYork/X

इमेज कैप्शन, भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, “अब वह सुरक्षा परिषद के एक निर्वाचित सदस्य, यानी पाकिस्तान के प्रतिनिधि की टिप्पणियों का जवाब दे रहे हैं, जिसका एकमात्र एजेंडा भारत और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाना है.”

पर्वतनेनी हरीश ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने पिछले साल मई में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झूठा बयान दिया.

हरीश ने कहा कि इस मामले के तथ्य बिल्कुल साफ़ हैं. अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए ‘आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों’ ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी.

उन्होंने कहा, “इसी सुरक्षा परिषद ने इस हमले के आयोजकों, साज़िशकर्ताओं, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की बात कही थी.”

भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, “हमने वही किया. भारत की कार्रवाई संयमित, गैर-उकसावे वाली और ज़िम्मेदार थी. इसका मक़सद आतंकी ढांचे को ख़त्म करना और आतंकवादियों को निष्क्रिय करना था.”

भारत के राजदूत ने कहा कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने सीधे ‘भारतीय सेना से संपर्क कर लड़ाई रोकने की गुहार’ लगाई.

उन्होंने कहा कि भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचा.

पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी कैंपों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया.

इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ.

10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति की घोषणा के बाद संघर्ष रुका.

By admin