• Thu. Dec 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत का सुप्रीम कोर्ट दलित अधिकारों को लेकर सचेत है लेकिन उसकी भाषा में पूर्वाग्रह- स्टडी

Byadmin

Dec 4, 2025


सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, क़रीब 16 करोड़ भारतीय दलित हैं, जिन्हें पहले अछूत समझा जाता था

भारत के सबसे ज़्यादा प्रताड़ित नागरिक रहे दलितों के अधिकारों की रक्षा करने पर सुप्रीम कोर्ट गर्व करता रहा है.

लेकिन एक नई स्टडी का कहना है कि अदालत की अपनी भाषा ने अक्सर उसी जातिगत श्रेष्ठता को प्रतिबिंबित किया है, जिसे वह ख़त्म करना चाहती है.

लगभग 16 करोड़ भारतीय दलित हैं, जिन्हें कभी ‘अछूत’ कहा जाता था.

अब भी ये कमतर समझे जाने वाले कामों में फँसे हुए हैं और सामाजिक आर्थिक अवसरों से दूर हैं.

स्टडी में पाया गया है कि आज़ादी के बाद भारत के इतिहास के अधिकांश हिस्से में देश के शीर्ष न्यायाधीश दलितों के बारे में ऐसी भाषा में बात करने के लिए संघर्ष करते रहे हैं, जो मर्यादा को मान्यता दे न कि कलंक को मज़बूत करे.

By admin