इमेज स्रोत, Getty Images
भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देंगे.
इस बार समारोह में देशभर से चुने गए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 11 हज़ार से अधिक सुरक्षाकर्मी और तीन हज़ार ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
स्नाइपर्स के साथ एंटी-ड्रोन यूनिट, सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन सिस्टम, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन और अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम भी तैनात किए गए हैं.
प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 7:30 बजे लाल किला पहुंचेंगे और 7:35 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. प्रधानमंत्री का संबोधन 7:45 बजे शुरू होगा.