• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत की विदेश नीति क्या मुश्किल में है? जानिए क्या कह रहे हैं देश-विदेश के एक्सपर्ट्स

Byadmin

Aug 22, 2025


रूस-भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस से संबंधों को लेकर अमेरिका भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है

    • Author, रजनीश कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने 13 अगस्त को कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में बातचीत नाकाम रही तो भारत पर 25 फ़ीसदी का अतिरिक्त टैरिफ़ और बढ़ सकता है.

इस ख़बर को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए जियोपॉलिटिक्स और अर्थशास्त्र पर गहरी नज़र रखने वाले फ्रांस के अरनॉड बरट्रैंड ने लिखा, ”यह स्पष्ट रूप से भारत की मल्टी-अलाइनमेंट डिप्लोमैटिक रणनीति की नाकामी है. इस रणनीति से भारत को सबके लिए ज़रूरी बनना था लेकिन सबके लिए ग़ैर-ज़रूरी बन गया.”

”दूसरे शब्दों में कहें तो भारत ने ख़ुद को ऐसा बना लिया है कि जिसे लोग बिना किसी जोखिम के आसानी से चोट दे रहे हैं. चीन से पंगा लिए बिना जब ट्रंप को प्रतिबंधों के ज़रिए कड़ा संदेश देना होता है तो वह भारत को धमकाते हैं क्योंकि भारत इतना बड़ा है कि थोड़ी अहमियत रखता है लेकिन इतना ताक़तवर नहीं है कि प्रभावी पलटवार कर सके.”

अरनॉड बरट्रैंड ने लिखा है, ”जब आप हर किसी के दोस्त बनने की कोशिश करते हैं तो आप हर किसी के लिए प्रेशर वॉल्व बन जाते हैं. ख़ास करके तब जब आप अपना रुख़ मनवाने की क्षमता नहीं रखते हैं.”

By admin