• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत की वो पांच एयरलाइंस जिनकी उड़ान अचानक थम गई

Byadmin

Dec 9, 2025


एक विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 31 दिसंबर 2024 तक भारत में कुल 12 एयरलाइंस हैं जिनके पास एयर ऑपरेटर सर्टिफ़िकेट है

भारत का आसमान एक समय ख़ूब गुलज़ार था. नई-नई एयरलाइंस आतीं और लोग सोचते कि अब उड़ानें और आसान होंगी.

कुछ ने लग्ज़री का दम दिखाया तो कुछ ने सस्ती टिकटों का सपना बेचा, लेकिन कहानी जल्द ही बदलने लगी.

बढ़ते क़र्ज़, महंगे ईंधन और ग़लत फ़ैसलों ने बड़ी-बड़ी एयरलाइंस को ग्राउंडेड कर दिया.

चाहे फिर वह किंगफिशर की शान हो या गो फ़र्स्ट की सस्ती उड़ानें. सबकी कहानी अलग है, लेकिन सीख एक है कि आसमान जीतना आसान नहीं है.

1. किंगफ़िशर एयरलाइन

किंगफिशर एयरलाइंस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक समूह ने विजय माल्या की किंगफ़िशर एयरलाइन की संपत्ति की नीलामी की थी

नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक़, साल 2003 में किंगफ़िशर एयरलाइन का एयर ऑपरेटिंग परमिट जारी हुआ था.

By admin