• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘भारत के पास स्किल और स्केल दोनों…’, जॉर्डन में बिजनेस मीट के दौरान और क्या बोले PM मोदी?

Byadmin

Dec 16, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनके दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन में है, जहां पीएम मोदी ने बिजनेस मीट को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों पर बात की है।

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया में कई देशों के साथ सीमाएं तो मिलती ही हैं, कई देशों के बाजार भी मिलते हैं, लेकिन भारत और जॉर्डन के संबंध ऐसे हैं, जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक-साथ मिलते हैं।”

जॉर्डन के राजा से क्या हुई बात?

पीएम मोदी ने बताया, “कल जॉर्डर के राजा के साथ मेरी बातचीत का सार भी यही था कि भूगोल को अवसर में और अवसर को विकास में कैसे बदला जाए? इसपर हमने विस्तार से चर्चा की। जॉर्डन आज एक ऐसा ब्रिज बना है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के बीच सहयोग और तालमेल बिठाने में काफी मदद कर रही है।”

Jordan PM Modi

जॉर्डन के प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ जॉर्डन संग्रहालय जाते हुए पीएम मोदी। फोटो- X

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारतीय कंपनियां जॉर्डन के माध्यम से अमेरिका और कनाडा समेत अन्य देशों की बाजारों तक पहुंच बना सकती हैं। मैं सभी भारतीय कंपनियों से इन अवसरों का लाभ उठाने का अनुरोध करूंगा।”

By admin