• Thu. Jan 1st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

भारत के बारे में बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी के अमीर ने ऐसा क्या कहा कि देनी पड़ी सफ़ाई

Byadmin

Jan 1, 2026


बांग्लादेश

इमेज स्रोत, @BJI_Official

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी के प्रमुख शफ़ीक़ुर रहमान

31 दिसंबर को रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में शफ़ीक़ुर रहमान ने कहा था कि पिछले साल की शुरुआत में बायपास सर्जरी के बाद उन्होंने एक भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात की थी.

रहमान के अनुसार, अन्य देशों के राजनयिकों ने उनसे खुले तौर पर शिष्टाचार मुलाक़ातें कीं लेकिन भारतीय अधिकारी ने इस बैठक को गोपनीय रखने का अनुरोध किया था.

रहमान के इस इंटरव्यू के बाद बांग्लादेश के मीडिया में ख़बर चलने लगी कि जमात-ए इस्लामी प्रमुख की भारतीय राजनयिक से एक गोपनीय मुलाक़ात हुई थी.

बांग्लादेश में अगले महीने चुनाव हैं और जमात-ए इस्लामी एक अहम ताक़त के रूप में उभरती दिख रही है.

By admin