• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत के ये परिवार रूस से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं?

Byadmin

Dec 5, 2025


मनु श्रीवास्तव का परिवार

इमेज स्रोत, Manu Srivastva’s family

    • Author, सईदउज़्ज़मां
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

झटका इतना अचानक और तेज़ था कि इंदौर का एक साधारण-सा घर बुरी तरह हिल गया. परिवार के लोग सदमे और मायूसी के बीच फंसकर रह गए.

उनकी 12 साल की बेटी, जो पहले बहुत चुस्त-चालाक और चुलबुली थी, उसने अचानक बताया कि उसे चीज़ें दो-दो दिखाई देने लगी हैं.

अगस्त 2024 में जांच हुई तो पता चला कि उसे डिफ्यूज़ मिडलाइन ग्लियोमा (डीएमजी) है. यह बच्चों में होने वाला बेहद खतरनाक और लगभग जानलेवा ब्रेन कैंसर होता है.

इसके बाद, जैसे उसके माता-पिता की बनाई दुनिया ही ढह गई. नाम न बताने की शर्त पर उसकी मां ने कहा, “हम जो भी कमा रहे थे, मेहनत कर रहे थे, सब बच्ची के भविष्य के लिए था. लेकिन अब लड़ाई ज़िंदगी बचाने की है.”

By admin