इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/Getty
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का श्रेय दर्शकों, बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और टीम के सदस्यों को दिया.
उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों की आभारी हूं. हमें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. इस जीत का श्रेय बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और जिन्होंने हमारा सपोर्ट किया, उन सभी को जाता है.”
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लीग स्टेज पर लगातार तीन मुक़ाबले हारे थे. जब उनसे पूछा गया कि ‘यह महिला वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी वापसी है, क्योंकि भारत ने लगातार तीन मैच हारे हैं. ऐसे मौक़े पर आपने टीम से क्या कहा?’
हरमनप्रीत ने कहा, “हमें ख़ुद पर भरोसा था. हम लगातार तीन मैच हारे लेकिन हम जानते थे कि इस टीम में कुछ ख़ास करने की काबिलियत है. टीम के हर एक सदस्य को इसका क्रेडिट जाता है.”
“वे पॉज़िटिव रहीं, उन्हें पता था कि हमें आगे के मैचों में क्या करना है. वे दिन-रात इसके लिए लगी रहीं. यह टीम इस जीत को डिज़र्व करती है.”
भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.