• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत के साथ टैरिफ़ विवाद के बीच ट्रंप से पूछा गया सवाल, तो मिला ये जवाब

Byadmin

Aug 6, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Win McNamee/Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो रूस से तेल ख़रीदने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ़ लगाएंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अमेरिका रूस से यूरेनियम, खाद और केमिकल्स जैसे उत्पाद आयात करता है.

दरअसल हाल ही में ट्रंप ने भारत पर और अधिक टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी.

टैरिफ़ पर अमेरिका के रुख़ पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बयान जारी किया था.

बाक़ी बातों के अलावा भारत ने उस बयान में कहा था, “अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए अब भी रूस से यूरेनियम हेक्साफ़्लोराइड, अपनी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन आयात करता है.”

By admin