• Fri. Nov 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत के सौर मिशन में पता चलीं ये बातें दुनिया के लिए अहम क्यों हैं?

Byadmin

Nov 29, 2024


सूर्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के पहले सोलर मिशन के सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उद्देश्यों में से एक है सीएमई का अध्ययन.

भारत के वैज्ञानिकों ने आदित्य-एल1 से मिले ‘पहले अहम परिणामों’ के बारे में बताया है. आदित्य-एल1 भारत का अंतरिक्ष में पहला सौर मिशन है.

भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार, इस मिशन से जो जानकारियां मिली हैं, उनके ज़रिए पावर ग्रिड और कम्युनिकेशन सैटेलाइट्स को नुक़सान से बचाया जा सकता है.

इसका मतलब यह है कि यदि भविष्य में सूर्य पर ऐसी कोई घटना होती है, जिससे अंतरिक्ष या पृथ्वी पर मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी तरह के ख़तरे की आशंका है, तो इस मिशन में सामने आई बातों से उन्हें बचाया जा सकता है.

16 जुलाई को आदित्य-एल1 के सात वैज्ञानिक उपकरणों में से सबसे महत्वपूर्ण वीईएलसी यानी विज़िबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ़ ने कुछ आंकड़े जुटाए.

By admin