भारत कैसे जीतेगा T20 विश्वकप? कप्तान-उपकप्तान फॉर्म में नहीं, सवाल- बल्लेबाजी क्रम के प्रयोग क्यों फेल हो रहे? – How Will India Win The T20 World Cup? Questions Rise As Captain And Vice-captain Struggle With Form
{“_id”:”693bbde071548c20560e1a49″,”slug”:”how-will-india-win-the-t20-world-cup-questions-rise-as-captain-and-vice-captain-struggle-with-form-2025-12-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भारत कैसे जीतेगा T20 विश्वकप? कप्तान-उपकप्तान फॉर्म में नहीं, सवाल- बल्लेबाजी क्रम के प्रयोग क्यों फेल हो रहे?”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
भारतीय टीम – फोटो : ANI
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 केवल 57 दिन दूर है। भारत के लिए यह समय न केवल चयन और संयोजन तय करने का है, बल्कि यह रूपरेखा तय करने का भी है कि कौन सी बल्लेबाजी क्रम मजबूत है, किस खिलाड़ी पर भरोसा है और कौन से विकल्प टीम के लिए भरोसेमंद साबित होंगे।
Trending Videos
भारत की वर्तमान स्थिति कुछ परेशान करने वाली लगती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल दोनों ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गंभीर रूप से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले मैचों में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों का जल्दी आउट होना भारत की चिंताओं को और बढ़ा देता है। इतना ही नहीं, बल्लेबाजी क्रम में किए जा रहे प्रयोग- जैसे अक्षर पटेल को नंबर-तीन भेजना और शिवम दुबे को नंबर-आठ पर खिलाना, आलोचना का कारण बन रहे हैं। वैसे तो भारत के पास बहुत सारे बल्लेबाजी विकल्प हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह टीम विश्व कप के लिए सबसे बेहतर संयोजन है या सिर्फ प्रयोग?