• Wed. Nov 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत ख़ुद क्यों नहीं बनाता है यात्री विमान, ये सपना कब होगा पूरा?

Byadmin

Nov 4, 2025


भारत-रूस

इमेज स्रोत, UAC – YAKOVLEV

इमेज कैप्शन, यात्री विमान एसजे-100 को रूस ने बनाया है. इस विमान ने पहली उड़ान साल 2008 में भरी थी.

भारत ने पिछले महीने 28 अक्टूबर को रूस के साथ विमानन के क्षेत्र में एक अहम समझौता किया है. इस समझौते को देश में ही अधिकतम 103 सीटों वाले रूसी एसजे-100 यात्री विमान बनाने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.

यह समझौता इस मायने में अहम है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार है. एक आँकड़े के मुताबिक, पिछले साल यहाँ 35 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने हवाई सफ़र किया था.

एसजे-100 दो इंजन वाला विमान है. पहले इसे सुखोई सुपरजेट (एसएसजे)-100 कहा जाता था. इसे मॉस्को की यूनाइटेड एयरक्राफ़्ट कॉरपोरेशन (यूएसी) ने बनाया है.

इस जहाज़ में अधिकतम 103 सीटें हैं. कंपनी के मुताबिक, फिलहाल इस विमान का इस्तेमाल रूस की नौ एयरलाइंस कर रही हैं.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin