• Wed. Oct 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत-चीन में तनाव के बीच बढ़ा व्यापार, किसका फ़ायदा-किसका नुक़सान?

Byadmin

Oct 23, 2024


भारत और चीन.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2024 में अप्रैल से अगस्त तक 50 अरब डॉलर से ज़्यादा का व्यापार हो चुका है.

साल 2020 में जब गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी तो उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने चीनी सामान के ख़िलाफ़ बहिष्कार की मुहिम छेड़ दी थी.

सोशल मीडिया से लेकर बाज़ारों में चीनी सामान ख़रीदने की जगह ‘मेड इन इंडिया’ के सामान को इस्तेमाल करने की बात कही थी.

याद कीजिए, ठीक इसी समय भारत सरकार ने 50 से ज़्यादा चीनी कंपनियों के स्वामित्व वाले ऐप्स बैन कर दिए थे. सरकार का कहना था कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं.

इस घटना को चार साल से ज़्यादा का वक़्त बीत चुका है, लेकिन भारतीयों की ‘मेड इन चाइना’ यानी चीन में बने सामानों पर निर्भरता बढ़ती चली गई. कम से कम भारत सरकार के आंकड़े तो यही कहानी बयां कर रहे हैं.

By admin