इमेज स्रोत, ANI
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है.
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के कारण बुधवार को दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच क्रिकेट मैच रद्द हो गया.
बुधवार को अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन हर बार टॉस के समय को बढ़ाया गया. आख़िर में इस मैच को रद्द करना पड़ा.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है. इसलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है.”
उनका का कहना है कि इसकी वजह कोहरा या फ़ॉग नहीं, ‘स्मॉग’ है.
सपा नेता ने लिखा, “हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहां भी इंवेटबाजी करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है. भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के.”
उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं.”