फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका 24-26 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा करेंगे। यह उनका पहला भारत दौरा होगा और इस दौरान वह पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। साथ ही फिजी के पीएम सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका भी होंगी।
एएनआई, नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका 24-26 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा करेंगे। यह उनका पहला भारत दौरा होगा और इस दौरान वह पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे।
पीएम सिटिवेनी के साथ उनकी पत्नी भी होंगी
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिजी के पीएम सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ उनकी पत्नी, सुलुएती राबुका भी होंगी। प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मंत्री रतु एटोनियो लालाबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री राबुका का पहला भारत दौरा होगा
यह प्रधानमंत्री राबुका का पहला भारत दौरा होगा। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राबुका 25 अगस्त, 2025 को पीएम मोदी के साथ बातचीत करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में एक लंच का आयोजन करेंगे।
फिजी के पीएम के नई दिल्ली में भारतीय विश्व मामलों की परिषद में ‘शांति का महासागर’ पर एक व्याख्यान देने की उम्मीद है। पीएम राबुका नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु ने अगस्त, 2024 में फिजी का दौरा किया था।
पीएम मोदी ने 2014 में किया था फिजी का दौर
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर, 2014 को फिजी का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा न केवल भारत-फिजी संबंधों के लिए, बल्कि भारत के सभी प्रशांत द्वीप देशों के साथ संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था। इस दौरे के दौरान फिजी के साथ तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे।