• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत ने इंग्लैंड के मुँह से छीनी जीत, छह रन से हराया, सिरीज़ 2-2 से बराबर

Byadmin

Aug 4, 2025


मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरैल

इमेज स्रोत, Stu Forster/Getty Images

पल-पल बदलता रोमांच. ओवल टेस्ट में कभी बाज़ी इंग्लैंड के हाथ लगती दिख रही थी तो कभी भारत के हाथ. तभी मोहम्मद सिराज ने ख़तरनाक दिख रहे गस एटकिंसन के डंडे बिखेर दिए और मैच भारत के नाम कर दिया.

इस मैच के रोमांच ने दिखा दिया कि क्यों क्रिकेट विशेषज्ञ टेस्ट क्रिकेट को ‘असली क्रिकेट’ कहते हैं.

374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ओवल टेस्ट के आख़िरी दिन 367 रन बनाकर आउट हो गई.

मोहम्मद सिराज जो मैच के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री लाइन के पार चले गए थे और इस बात के लिए कुछ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर थे, उन्हीं सिराज ने ज़ोरदार बॉलिंग करते हुए आज बचे हुए चार में से तीन विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी. उन्होंने इस पारी में कुल पांच विकेट और मैच में 9 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब पाया.

By admin