इमेज स्रोत, Arun SANKAR / AFP via Getty
भारत ने पहले टी20 मुक़ाबले में
न्यूज़ीलैंड को 48 रन से हरा दिया है. 35 गेंदों में 83 रन की बेहतरीन पारी खेलने
वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.
इस जीत के साथ ही भारत पाँच मैचों की
टी20 सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए
निर्धारित 20 ओवरों में 238 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसमें सबसे बड़ा योगदान
अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का रहा.
रिंकू सिंह ने आख़िर के ओवरों में
तेज़ी रन जुटाए और 20 गेंदों में 44 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली. इनके अलावा
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए.
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी
न्यूज़ीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी. इस दौरान उसने सात
विकेट गंवाए.
शुरुआती झटकों के बाद ग्लेन फ़िलिप्स
और मार्क चैपमैन की जोड़ी ने भारत को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी टीम को जीत के क़रीब नहीं पहुंचा
सके.
फ़िलिप्स ने 78 और चैपमैन ने 39 रन
की पारी खेली. इनके अलावा डैरेल मिचेल ने 28, टिम रॉबिन्सन ने 21 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 20 रन बनाए.
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और
शिवम दुबे ने दो-दो, जबकि हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके.
यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट
एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ. न्यूज़ीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
थी.