• Mon. Sep 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘भारत ने हमें बंधकों की तरह नाव में बिठा कर समंदर में फेंक दिया’- रोहिंग्या शरणार्थियों की आपबीती

Byadmin

Aug 29, 2025


म्यांमार शरणार्थी
इमेज कैप्शन, म्यांमार वापस भेजे गए शरणार्थियों में शामिल सैयद नूर (बीच में). उन्होंने बीबीसी से वीडियो कॉल के ज़रिये बात की.

नुरुल अमीन ने आख़िरी बार अपने भाई से 9 मई 2025 को बात की थी. फ़ोन पर हुई बात संक्षिप्त थी लेकिन ख़बर बेहद बुरी थी.

उन्हें पता चला कि उनके भाई कैरुल और चार अन्य रिश्तेदार उन 40 रोहिंग्या शरणार्थियों में शामिल हैं जिन्हें भारत सरकार ने कथित तौर पर म्यांमार भेज दिया है.

वो देश जहां से वे कई साल पहले डर के मारे भागे थे.

म्यांमार इस वक़्त एक निर्मम गृहयुद्ध में फंसा है. 2021 में एक तख़्तापलट के बाद सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद सेना जातीय मिलीशिया और रेजिस्टेंस फोर्सेज़ से लड़ रही है.

By admin