• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत पर क्यों बरस रहे हैं ट्रंप के ये सलाहकार?

Byadmin

Aug 29, 2025


भारत-अमेरिका

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ लागू होने के बाद भी अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों की ओर से भारत पर एक के बाद एक सख़्त बयान सामने आए हैं.

व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने भारत पर अपने बाज़ार न खोलने का आरोप लगाते हुए साफ़ कहा है, “अगर भारतीय नहीं झुकते, तो राष्ट्रपति ट्रंप भी नहीं झुकेंगे.”

ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने तो रूस-यूक्रेन युद्ध को सीधे तौर पर “मोदी का युद्ध” करार दिया है और दावा किया है कि भारत सस्ता रूसी तेल ख़रीदकर इस युद्ध को फंड करने में रूस की मदद कर रहा है.

वहीं, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी भारत के ख़िलाफ़ आर्थिक पेनल्टी लगाने का समर्थन किया है, हालांकि उनका यह भी कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (भारत) और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (अमेरिका) को “आख़िरकार साथ आना ही है.”

By admin