• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ चलाएगा ‘ऑपरेशन सर्द हवा’, रेतीले टीलों में भी जवानों होंगे तैनात

Byadmin

Jan 22, 2026


जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान से सटी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 22 से 29 जनवरी तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आपरेशन सर्द हवा चलाएगा। आपरेशन सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर जिलों में चलाया जाएगा।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी पेट्रोलिंग भी करेंगे। जनवरी माह में तेज सर्दी, घने कोहरे और कम दृश्यता का लाभ उठाकर सीमापार से घुसपैठ, मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों की आशंका हमेशा रहती है। ऐसे में बीएसएफ की ओर से प्रतिवर्ष जनवरी माह में गणतंत्र दिवस के आसपास ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जाता है।

जानकारी के अनुसार 22 से 29 जनवरी तक तारबंदी के निकट जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यालयों एवं कार्यालयों में तैनात जवानों को सीमा पर तैनात किया जाएगा। जैसलमेर एवं बाड़मेर के रेगिस्तान में ऊंटों पर सवार होकर जवान पदचिन्हों की बारीकी से जांच करेंगे। रेतीले टीलों में भी जवानों को तैनात किया जाएगा।

सीमावर्ती जिलों में घने कोहरे को देखते हुए नाइट विजन कैमरों एवं थर्मल इमेजर का उपयोग भी बढ़ाया गया है। सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ के साथ ही पुलिस भी गश्त तेज करेगी। बीएसएफ के जवानों एवं पुलिसकर्मियों की संयुक्त गश्त भी होगी।

By admin