• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान तनाव: तुर्की का वो ड्रोन जिसके इस्तेमाल का भारत ने पाकिस्तान पर लगाया है आरोप

Byadmin

May 10, 2025


सोनगार ड्रोन

इमेज स्रोत, ASISGUARD.COM

इमेज कैप्शन, भारतीय अधिकारियों का दावा है कि आठ मई को पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में ड्रोन से हमला किया था, जो तुर्की निर्मित सोनगार ड्रोन्स थे

भारत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात अलग अलग हिस्सों को बड़े पैमाने पर ड्रोन्स से निशाना बनाया.

शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफ़िंग में कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने कहा, ” पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार की रात सैन्य बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाया. पाकिस्तान की तरफ़ से 300 से 400 ड्रोन छोड़े गए.”

हालाँकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले की बात से इनकार किया था.

कर्नल सोफ़िया ने कहा, “लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया गया. भारतीय सुरक्षा बलों ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों का उपयोग कर इनमें से कई ड्रोन्स को मार गिराया.”

By admin