• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान तनाव: भारत कैसे पाकिस्तान के हवाई हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा है?

Byadmin

May 9, 2025


एयर डिफ़ेंस सिस्टम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत का कहना है कि आठ मई की रात में पाकिस्तान की ओर से कई मिसाइल हमले किए गए थे

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान ने गुरुवार रात हवाई हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत के इन सैन्य ठिकानों पर हमले की बात से इनकार किया है.

पाकिस्तान के हमले से इनकार पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “अपनी करतूतों की ज़िम्मेदारी लेने के बजाय पाकिस्तान का बेतुका और अपमानजनक दावा है कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं…असल में जैसा उनका इतिहास दिखाता है वे दोष मढ़ने में माहिर हैं.”

लेकिन इस बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि कैसे भारत का एयर डिफ़ेंस सिस्टम पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को रोकने की कोशिश कर रहा है.

By admin