• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान तनाव में अमेरिका क्यों दखल नहीं देना चाहता?

Byadmin

May 10, 2025


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Anna Moneymaker/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में अगर वो किसी तरह की मदद कर सकते हैं, तो करेंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक मौजूदा हालात और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नज़रिए पर चर्चा हो रही है.

यह तनाव पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए चुनौती बन गया है. दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होने के कारण वैश्विक स्तर पर भी सभी का ध्यान इस पर है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संघर्ष को ख़त्म करने और शांति बहाल करने की अपील की जा रही है. ईरान और सऊदी अरब, दोनों ही भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं. साथ ही अमेरिका ने कहा है कि ज़रूरत पड़ी तो वो तनाव कम करने में मदद करेगा.

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये प्रयास काफ़ी हैं? साथ ही, अमेरिका और चीन जैसे देशों का इस पर क्या रुख़ है, और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों की भूमिका क्या है? यह भी देखने योग्य है कि भारत और पाकिस्तान को किस प्रकार का कूटनीतिक समर्थन मिल रहा है. मध्य पूर्व के देशों ने इस संबंध में क्या रुख़ अपनाया है और इस संघर्ष का दुनिया पर किस तरह का असर हो सकता है.

By admin