• Mon. Sep 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान मैच: अभिषेक शर्मा ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर क्या कहा

Byadmin

Sep 22, 2025


अभिषेक शर्मा

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty

इमेज कैप्शन, अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की लगातार दूसरी जीत है.

इस मुक़ाबले में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिनमें पांच छक्के शामिल हैं.

मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, “जिस तरह से वे बिना कारण (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हमारी ओर आ रहे थे, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. यही वजह रही कि मैंने ऐसे बल्लेबाज़ी की.”

दरअसल, दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी, उस दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरिस रउफ़ के बीच बहस होती दिखी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फ़रहान ने सबसे ज़्यादा 58 रन बनाए.

वहीं, 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19वें ओवर में जीत दर्ज कर ली. अभिषेक शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने 47 और तिलक वर्मा ने 30 रन बनाए.

संबंधित कहानियां:

By admin