• Sun. May 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान संघर्षः हवाई हमलों से लेकर सीज़फ़ायर तक क्या-क्या हुआ?

Byadmin

May 11, 2025


पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, ANI/Getty Images

इमेज कैप्शन, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था

इसी सप्ताह मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सात मई की सुबह बयान जारी कर बताया कि इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया था और इसके तहत दौरान कुल नौ ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बनाया गया है.

बयान के मुताबिक़, मंगलवार आधी रात के बाद भारतीय समयानुसार 1.05 बजे से 01.30 बजे के बीच 9 ठिकानों पर हमले किए गए. इनमें बहावलपुर का अहमदपुर शरक़िया, शेखुपुरा का मुरीदके, मुज़फ़्फ़राबाद, कोटली, सियालकोट, शकरगढ़ शामिल हैं.

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.’ उन्होंने भारत के इस हमले को ‘एक्ट ऑफ़ वॉर’ बताया है.

By admin