• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच चीन कैसे फायदे में रहा?

Byadmin

May 25, 2025


चीन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन ने भारत-पाकिस्तान से हालिया संघर्ष के दौरान संयम बरतने की अपील की

  • Author, सुरभि कौल और पद्मजा वेंकटरमन
  • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

चीन अपने पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

चीन की पाकिस्तान के साथ रणनीतिक और सहयोगात्मक साझेदारी सदाबहार है. लेकिन अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड वॉर के बीच चीन ने भारत के साथ भी संबंधों को सुधारने की कोशिश की है.

चीन भारत के साथ महत्वपूर्ण आर्थिक संबंध भी साझा करता है. इस साल भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 127 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

हालांकि भारत का चीन के साथ 99 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार घाटा है और वो डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन से आने वाले सामान पर निर्भर है.

By admin