• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?

Byadmin

May 19, 2025


अली ख़ान महमूदाबाद

इमेज स्रोत, Ali Khan Mahmudabad/FB

इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर महमूदाबाद हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं

  • Author, दिलनवाज़ पाशा
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के संदर्भ में टिप्पणी और कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेस ब्रीफ़िंग कराने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद को गिरफ़्तार किया गया है.

ये गिरफ़्तारी हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने स्थानीय निवासी योगेश की शिकायत के आधार पर की है. हरियाणा पुलिस ने प्रोफ़ेसर अली ख़ान के ख़िलाफ़ दो समुदायों में नफ़रत भड़काने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

प्रोफ़ेसर अली ख़ान हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं. उनकी पत्नी ने बीबीसी को बताया कि रविवार सुबह क़रीब साढ़े छह बजे पुलिस उनके घर पहुंची और प्रोफ़ेसर अली ख़ान को अपने साथ ले गई.

इससे पहले इस मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी प्रोफ़ेसर अली ख़ान को समन जारी कर उनसे जवाब मांगा था.

By admin