• Tue. May 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत पाकिस्तान संघर्ष: विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर मच गया है हंगामा

Byadmin

May 20, 2025


भारत-पाकिस्तान संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस, विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर स्पष्टीकरण मांग रही है

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में ‘पाकिस्तान को सूचना देने’ के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ”एस जयशंकर के बयान के कारण पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी हंसी उड़ रही है.”

पवन खेड़ा ने कहा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ख़ुद मीडिया एजेंसियों को बताया कि हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था. अब ये सूचित करने का क्या मतलब होता है? विदेश मंत्री जी को पाकिस्तान पर इतना भरोसा है कि उनके कहने पर आतंकी चुपचाप बैठेंगे? विदेश मंत्री जी का क्या रिश्ता है और उन्होंने हमले से पहले पाकिस्तान को क्यों बताया?”

हलांकि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कहा है कि विदेश मंत्री के बयान को ग़लत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर ‘फ़ेक न्यूज़ फैलाने’ का आरोप लगाया है.

By admin