• Wed. Dec 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका: मारक्रम के आगे कोहली-गायकवाड़ की पारी फ़ेल, भारत की हुई हार

Byadmin

Dec 3, 2025


मारक्रम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मारक्रम ने 98 गेंदों में 110 रन की पारी खेली

रायपुर में खेले गए भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की है.

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के आगे मज़बूत 359 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसे दक्षिण अफ़्रीका ने 49.2 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

भारत के लक्ष्य के आगे दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत मज़बूत रही. सलामी बल्लेबाज़ एडन मारक्रम ने 110 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया था.

हालांकि, 30वें ओवर की आख़िरी गेंद पर मारक्रम हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए. धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद पर मारक्रम ने पुल का प्रयास था लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग ऑन के फ़ील्डर ऋतुराज गायकवाड़ के पास गई.

दूसरी ओर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 358 रन बनाए थे.

By admin