• Fri. Dec 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-बांग्लादेश संबंधों की सूरत दो दिनों में कैसे बदल गई?

Byadmin

Dec 19, 2025


बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह दिल्ली में विजय दिवस समारोह में

इमेज स्रोत, Riaz Hamidullah/X

इमेज कैप्शन, 16 दिसंबर, मंगलवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हामिदुल्लाह ने दिल्ली में विजय दिवस समारोह आयोजित किया था.

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका और आस-पास के इलाक़ों में व्यापक हिंसा फैल गई.

दो अख़बार के दफ़्तरों पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी के अलावा भारतीय उच्चायोग के बाहर भी भीड़ इकट्ठा हो गई और पत्थरबाज़ी की घटनाएं हुई हैं.

उस्मान हादी को पिछले हफ़्ते शुक्रवार को ढाका में गोली मारी गई थी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे और इसी हफ़्ते उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

ताज़ा घटनाक्रमों के बीच बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हुए हैं. दोनों देशों की बीच तल्ख़ी तब बढ़ी जब बांग्लादेश के कुछ नेताओं ने भारत के ख़िलाफ़ विवादित बयान दिए हैं.

By admin