• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-बांग्लादेश सीमा: दहग्राम में बीएसएफ़ की किस कार्रवाई से आतंकित हैं बांग्लादेशी नागरिक

Byadmin

Jan 19, 2025


भारत बांग्लादेश सीमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दहग्राम का 22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल भारत के अंदर है, जहां 20,000 बांग्लादेशी नागरिक रहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ज़ीरो लाइन के पास कंटीले तारों की बाड़ लगाने के मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश के जिन सीमावर्ती इलाक़ों में तनाव पैदा हो गया है, उनमें लालमोनिर हाट के पाटग्राम उपजिले का दहग्राम यूनियन प्रमुख है.

बीते पांच अगस्त के बाद पैदा होने वाली परिस्थिति में भौगोलिक वजहों से दूसरे सीमावर्ती इलाक़ों के मुक़ाबले दहग्राम के बांग्लादेशी नागरिकों में चिंता और आशंका ज्यादा है.

इसकी वजह यह है कि यह पूरा इलाक़ा भारत के भीतर स्थित है. क़रीब 22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस इलाक़े में लगभग 20 हज़ार बांग्लादेशी नागरिक रहते हैं.

बांग्लादेश के उत्तर में बसे दहग्राम तक पहुंचने के लिए भारतीय सीमा में स्थित तीन बीघा कॉरिडोर होकर जाना पड़ता है.

By admin