• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में अंतरजातीय शादियों की संख्या इतनी कम क्यों? क्यों ऐसी शादियों को क़बूल नहीं किया जाता?

Byadmin

Mar 31, 2025


भारत में अंतरजातीय शादियां

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में अंतरजातीय शादियों की संख्या अभी भी काफी कम है

  • Author, दीपक मंडल
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

साल 1996 का वक़्त. बनारस के रहने वाले श्याम सुंदर दुबे ने दिल्ली आकर केंद्र सरकार के मंत्रालय में अपनी नई नौकरी शुरू की थी.

नए कर्मचारियों के उस बैच में झारखंड की सुनीता कुशवाहा भी थीं.

दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और साल भर बाद उन्होंने शादी करने का फ़ैसला किया.

लेकिन न तो श्याम सुंदर और न ही सुनीता के घरवाले इस अंतरजातीय शादी को मंजूरी देने के लिए तैयार थे.

By admin