• Thu. Dec 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में तीन नई एयरलाइंस शुरू करने की मंज़ूरी, जानिए इनके बारे में

Byadmin

Dec 25, 2025


इंडिगो संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिसंबर 2025 की शुरुआत में इंडिगो एयरलाइंस की हजारों फ्लाइट कैंसल हो गई थीं और भारतीय हवाईअड्डों पर अफ़रातफ़री फैल गई थी.

सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस संकट के लगभग तीन हफ़्ते बाद तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी दी है.

इन तीनों से कहा गया है के वे अपने ऑपरेशंस शुरू करने की तैयारी कर सकती हैं.

सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि पिछले एक सप्ताह में उनकी मुलाक़ात ‘शंख एयर’, ‘अल हिंद’ और ‘फ्लाईएक्सप्रेस’ की टीमों से हुई है, जो भारत में एयरलाइंस ऑपरेशंस शुरू करना चाहती हैं.

दिसंबर महीने की शुरुआत में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो भारी शेड्यूलिंग संकट में फंस गई थी, जिससे हजारों उड़ानें रद्द हो गई थी.

इससे बड़ी तादाद में यात्री जहां के तहां फंस गए थे और देश के प्रमुख हवाईअड्डों पर भारी अफ़रातफ़री पैदा हो गई थी.

By admin