• Thu. Oct 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में बना ये मैसेजिंग ऐप क्या व्हॉट्सऐप को दे पाएगा टक्कर

Byadmin

Oct 8, 2025


अराताई ऐप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले कुछ हफ़्तों में अराताई ऐप की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है

पिछले कुछ हफ़्तों में भारतीय टेक कंपनी ज़ोहो की ओर से डेवलप किया गया ‘अराताई’ देश में सनसनी बन गया है. कंपनी का कहना है कि पिछले हफ़्ते सात दिनों में ऐप को 70 लाख यूज़र्स डाउनलोड किया है. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये आंकड़े किन तारीखों के है.

मार्केट इंटेलिजेंस फ़र्म सेंसर टावर के मुताबिक़ अगस्त महीने में अराताई के 10 हज़ार से भी कम डाउनलोड्स थे.

अराताई का मतलब तमिल भाषा में हंसी-मज़ाक होता है. ये ऐप साल 2021 में लॉन्च हुआ था. लेकिन अब तक इसके बारे में कम ही लोग जानते थे. अब इसकी अचानक बढ़ती लोकप्रियता को केंद्र सरकार के देसी उत्पादों पर निर्भरता को बढ़ावा देने से जोड़ा जा रहा है.

अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ के परिणामस्वरूप भारत में स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है.

By admin