• Sat. Oct 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में मौजूद तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने ‘पाकिस्तानी हमले’ को लेकर क्या चेतावनी दी

Byadmin

Oct 10, 2025


अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने कहा है पाकिस्तान ज़ोर-ज़बरदस्ती से आपसी मसले हल करने की कोशिश न करे

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को ज़ोरदार धमाकों के बाद पाकिस्तान ने न तो इस बात की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान के अंदर कोई हमला किया है.

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सीमा प्रांत पकतीका में पाकिस्तान ने हमला किया है.

भारत के दौरे पर आए तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने भी काबुल पर पाकिस्तानी हमले की पुष्टि नहीं की है. लेकिन उन्होंने भी यह कहा है कि देश के सरहदी इलाक़ों में हमले हुए हैं और पाकिस्तान को ये ग़लती नहीं दोहरानी चाहिए.

काबुल के अंदर धमाकों के बाद ये कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं पर हमले किए हैं. लेकिन न तो पाकिस्तान और न ही अफ़ग़ानिस्तान ने काबुल पर हमले की पुष्टि की है.



By admin