• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में शराब की लत: नशे की गिरफ़्त में करोड़ों से ज़्यादा ज़िंदगियां

Byadmin

Nov 13, 2025


साल 2019 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं
इमेज कैप्शन, साल 2019 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं

(चेतावनी: इस कहानी में दी गई कुछ जानकारी आपको विचलित कर सकती है.)

“मैंने अपना घर छोड़ दिया था. मेरे कंधे पर दो जोड़ी कपड़े हुआ करते थे. मैं सड़कों पर रहा करता था. लोगों से भीख मांगता था और झूठ बोलता था कि मुझे घर जाना है, मेरी मदद कर दो. जैसे ही पैसे मिलते थे, मैं सीधे शराब के ठेके पर जाता था और शराब पीता था.”

ये शब्द अमित (बदला हुआ नाम) के हैं, जिन्होंने शराब की लत के कारण अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था.

शराब की लत के कारण जॉब खो दी, रिश्ते खो दिए, यहां तक कि अपनी पहचान भी खो दी.

By admin