• Fri. Apr 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में सांप पकड़ने वाले ही कई बार क्यों हो जाते हैं सर्प दंश का शिकार? क्या ट्रेनिंग की कमी है ज़िम्मेदार?

Byadmin

Apr 3, 2025


सांप

इमेज स्रोत, HANDOUT

इमेज कैप्शन, कोयंबटूर में सांप पकड़ने के दौरान सांप के काटने से संतोष की मौत हो गई.

कोयंबटूर में सात हज़ार से ज़्यादा सांप पकड़ने वाले संतोष की सांप के काटने से मौत हो गई.

शोधकर्ताओं का कहना है कि सांप पकड़ने की परिस्थितियां और इसके बारे में जानकारी नहीं होना ही इन मौतों का कारण है.

39 वर्षीय संतोष नाम के एक सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को 17 मार्च को थोंडामुथुर में एक घर में कोबरा सांप ने काट लिया था. वो उसी सांप को पकड़ने गए थे.

इसके बाद संतोष को इलाज के लिए कोयम्बटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 19 मार्च की रात को उनकी मृत्यु हो गई.

By admin