• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत में सौर ऊर्जा की चमक दिख रही है, पीछे छिपा अंधेरा नहीं दिख रहा

Byadmin

Dec 29, 2025


सौर पैनल को पानी से साफ़ करती एक महिला

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है लेकिन सौर कचरा बड़ी समस्या बन कर उभर रहा है

भारत में सौर ऊर्जा का तेज़ी से विस्तार होना एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

लेकिन इसके साथ ही एक सवाल भी है कि अगर इससे पैदा होने वाले कचरे को संभालने की कोई ठोस योजना नहीं है, तो यह बदलाव कितना साफ़-सुथरा कहलाएगा?

सिर्फ़ एक दशक से थोड़े ज़्यादा समय में ही भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है. नवीकरणीय ऊर्जा देश की जलवायु रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. विशाल सौर पार्कों से लेकर शहरों, क़स्बों और गांवों की नीली छतों तक, हर जगह सोलर पैनल नज़र आते हैं.

बड़े सौर पार्कों के साथ-साथ लाखों घरों पर लगे रूफ़टॉप सिस्टम अब बिजली पैदा कर ग्रिड में ऊर्जा पहुंचा रहे हैं.

By admin