अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल को भारत की बजाए अमेरिका में प्लांट लगाने की सलाह दी थी जिसे एप्पल ने सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं अब जून की शुरुआत से भारत में बने आईफोन की शिपमेंट भी शुरू हो जाएगी। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन बेंगलुरु में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने को तैयार है।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईफोन को लेकर भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत में आईफोन बनाने का दूसरा प्लांट भी तैयार हो चुका है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन इसी साल जून के महीने से भारत में बने आईफोन की शिपमेंट शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें- भारत की नकल कर शहबाज शरीफ ने बनाई टीम, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल; फिर भी आतंकिस्तान का झूठ होगा बेनकाब
300 एकड़ जमीन पर बना नया प्लांट
बता दें कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईफोन बनाती है। वहीं, फॉक्सकॉन ने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देवनहल्ली के सूचना प्रौद्योगिरी निवेश क्षेत्र (ITIR) में 300 एकड़ जमीन पर अपना नया प्लांट स्थापित किया है।
कर्नाटक के मंत्री ने किया एलान
एमबी पाटिल का कहना है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ज्यादातर आईफोन भारत में बनाने का फैसला किया है। यहां तक कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में ही बनेंगें। एमबी पाटिल के अनुसार, कर्नाटक पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है और एक कन्नण व्यक्ति के रूप में यह मेरे लिए गर्व की बात है।
फॉक्सकॉन का यह कदम न सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि इससे रणनीतिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। भारत जल्द ही आईफोन के उत्पादन का केंद्र बन जाएगा। इससे वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में कर्नाटक की स्थिति मजबूत होगी और भारत में विदेशी निवेश के रास्ते खुलेंगे।
Foxconn’s unit at Devanahalli ITIR is nearly ready for launch
Foxconn’s unit at Devanahalli ITIR is nearly ready for launch, with commercial iPhone shipments expected to begin as early as June.
This isn’t just a manufacturing milestone — it marks a strategic shift. With rising… pic.twitter.com/b9ypWQGuUh
— M B Patil (@MBPatil) May 17, 2025
एप्पल ने ठुकराई ट्रंप की मांग
एप्पल ने आगे भी भारत में निवेश करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को भारत की बजाए अमेरिका में प्लांट लगाने का सुझाव दिया था। हालांकि, एप्पल ने इससे साफ इनकार कर दिया है। एप्पल का कहना है कि वो आगे भी भारत में निवेश करता रहेगा।
यह भी पढ़ें- तकनीकी खराबी के कारण EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग हुई असफल, ISRO ने बताई वजह
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप